मैटेरियल हैण्डलिंग उपकरण
कार्यशाला में मैटेरियल हैण्डलिंग उपकरणों से तात्पर्य ऐसे उपकरणों से है, जो प्रोडक्ट या वस्तुओं के विनिर्माण(manufacturing), खपत, वितरण, भण्डारण आदि उनकी सुरक्षा हेतु उपयोग में लाए जाते है। और कार्यशालाओं में होने वाली सभी हानियों (loss) में लगभग एक चौथाई हानियाँ मैटेरियल की मैनुअल हैण्डलिंग के दौरान हुई दुर्घटना के कारण होती है। इसलिए कार्यशाला में इन हानियों में कमी करने के लिए मैटेरियल हैण्डलिंग उपकरण (material handling equipment) उपयोग किए जाते हैं। इन उपकरणों के उपयोग से हानियों के साथ-साथ समय की भी बचत होती है।
उपयोग में आने वाले उपकरण
(1.)क्रेन
यह भारी चीजों को उठाने की मशीन है, इसमें एक या अधिक सरल मशीनें लगी होती हैं जो वस्तुओं को उठाने के लिए यान्त्रिक लाभ (mechanical advantage) प्रदान करती है। कार्यशालाओं में क्रेन का उपयोग मैटेरियल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के लिए किया जाता है। कार्यशाला में दोनो प्रकार की क्रेनों का उपयोग किया जाता है। यह निम्न दो प्रकार की ही होती है:-
- विद्युत शक्ति चालित
- यान्त्रिक शक्ति चालित
(2.)कन्वेयर
कार्यशालाओं (workshops) में कन्वेयर का उपयोग तब किया जाता है जब मैटेरियल को एक निश्चित मार्ग पर दो विशिष्ट बिन्दुओं के मध्य स्थानान्तरित करना होता है। विभिन्न प्रकार के कन्वेयर को उत्पाद (product) के प्रकार से चिन्हित किया जाता है।
(3.)फॉर्क लिफ्ट ट्रक
यह एक शक्तिशाली औद्योगिक ट्रक (industrial truck) है जो मैटेरियल को गैस इंजन , पेट्रोल इंजन (petrol engine) और बैटरी इंजन से शक्ति प्राप्त करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाता है।
(4.)औद्योगिक ट्रक
इस उपकरण का उपयोग कार्यशाला में उत्पाद या मैटेरियल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने के लिए किया जाता है। औद्योगिक ट्रक कन्वेयर (conveyor) तथा क्रेन (crane) की तुलना में अधिक फ्लैक्सिबिलिटी उपलब्ध कराते हैं।
(5.)वायर-रोप स्लिंग
इस उपकरण का उपयोग कार्यशाला में हल्के व भारी (lightweight and heavy) सामानों को उठाने एवं एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने हेतु किया जाता है।
More Information:- 5 ‘S’ संकल्पना
My Website:- iticourse.com
One thought on “मैटेरियल हैण्डलिंग उपकरण के बारे में”