No ratings yet.

गतिक घर्षण क्या है?

गतिक घर्षण क्या है? गतिक घर्षण के नियम

दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में गतिक घर्षण क्या है? गतिक घर्षण के नियम इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं-

गतिक घर्षण क्या है? (What is Dynamic Friction?)

“किसी गतिशील वस्तु पर कार्यरत घर्षण गतिक घर्षण (Dynamic Friction) कहलाता है।”

custom print service
Dynamic Friction kya hai
Dynamic Friction
custom print service

जब कोई वस्तु चलती है, तब उसमें एक घर्षण बल लगता है, चलते समय लगने घर्षण को गतिक घर्षण (Dynamic Friction) कहते हैं।

हमारे दैनिक जीवन में इसके बहुत से उदाहरण सामने आते हैं, जैसे- जब हम साईकिल चलाते हैं, तब साईकिल के चलते समय साईकिल के पहियों पर गतिक घर्षण उत्पन्न होता है, जिससे हमारी साईकिल आसानी से हमारे कंट्रोलिंग के हिसाब से चलती है, यदि साईकिल के पहिए में घर्षण न हो तो साईकिल चलाना मुश्किल होगा। अर्थात् साईकिल आगे ही नहीं बढ़ेगी।

custom print service

ठीक इसी प्रकार जब हम पैदल चलते हैं, तब भी गतिक घर्षण काम करता है, अन्यथा हमें भी रोड पर या जमीन पर चलना मुश्किल होगा।

इसी प्रकार ट्रक, कार, मोटर साईकिल, वैन आदि उदाहरण हैं।

More Information:- स्थैतिक घर्षण क्या है?

गतिक घर्षण के नियम

यह निम्न प्रकार से हैं-

custom print service
custom print service
  1. यह घर्षण, अभिलम्ब प्रतिक्रिया के समानुपाती तथा स्थैतिक घर्षण से कम होता है।
  2. जब चल रही वस्तु का वेग न तो बहुत कम हो और न ही बहुत अधिक हो तब गतिक घर्षण उनके वेगों पर निर्भर नहीं करता है।

दोस्तों, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करें और अपने दोस्तों को शेयर करें।

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *