दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में बुश बेयरिंग क्या है? के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
बुश बेयरिंग क्या है? (Bush bearing kya hai?)
यह एक घर्षणयुक्त बेयरिंग है, इसमें घर्षण अधिक होता है। इन बेयरिंगों में रोलिंग एलीमेंट नहीं होते हैं। यह बेयरिंग इस उद्देश्य से बनाए गए हैं।
जब ठोस बेयरिंग का उपयोग पहले व अब करते हैं, तो बेयरिंग के बोर में शाफ्ट के चलती है, तो यह शाफ्ट बोर को घिसकर बढ़ाती रहती है। यह प्रक्रिया चलते-चलते कुछ समय के बाद बेयरिंग के बोर का साइज इतना बढ़ जाता है, कि बेयरिंग काम करने योग्य नहीं रह जाता है।
इसके बाद बेयरिंग को बदलना पड़ जाता है, तब नया बेयरिंग मार्केट से लाना पड़ जाता है। तो इससे बचने के लिए ठोस बेयरिंग के बोर को बड़े व्यास का बनाकर उसमें गनमेटल का एक बेलनाकार बुश फिट कर दिया जाता है।
बुश बेयरिंग को जब उपयोग में लाया जाता है, तब भी समान प्रक्रिया होती है, इसमें भी शाफ्ट चलते-चलते बुश को घिसती रहती है, लेकिन इसमें बुश के घिस जाने के पश्चात् पूरे बेयरिंग को नहीं बदलना पड़ता है। केवल बुश को लाकर बेयरिंग के बोर में फिट कर दिया जाता है और बेयरिंग काम करने योग्य हो जाता है।
बुश बेयरिंग में होल क्यों बना होता है?
यह इसलिए होता है, कि जब बेयरिंग के अंदर शाफ्ट घूमती है, तब घर्षण होने के कारण हीटिंग या ऊष्मा उत्पन्न होती है, तो ऐसा होने से बुश जल्दी खराब होने की संभावना रहती है। इसलिए, बेयरिंग में घर्षण को कम करने के लिए व घर्षण से उत्पन्न होने वाली ऊष्मा को कम करने के लिए होल बनाया जाता है। इस होल से बेयरिंग में मोबिल ऑयल व लुब्रीकेंट ऑयल डालने के लिए बनाया जाता है।
दोस्तों, यदि आपको बुश बेयरिंग क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- रोलर बेयरिंग से क्या तात्पर्य है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
3 thoughts on “बुश बेयरिंग क्या है?”