No ratings yet.
custom print service

बैट्री की दक्षता क्या है? | बैट्री की दक्षता कैसे पता करें?

बैट्री की दक्षता क्या है बैट्री की दक्षता कैसे पता करें

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको सिखाने वाले हैं कि बैटरी की दक्षता क्या होती है और बैटरी की दक्षता को कैसे निकाल सकते हैं तो इन सभी की जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पड़े तो चलिए शुरू करते हैं।

बैट्री की दक्षता दो प्रकार की होती है-

बैट्री की दक्षता क्या है  बैट्री की दक्षता कैसे पता करें
बैट्री की दक्षता क्या है बैट्री की दक्षता कैसे पता करें

1) एम्पियर घंटा दक्षता ( Ampere-hour Efficiency )

बैट्री की एम्पियर-घंटा ( Ah ) दक्षता ज्ञात करने के लिए आवेशन तथा निरावेशन के समय होने वाली वोल्टता वृद्धि या वोल्टता पात का ध्यान रखा जाता है तथा यह निम्न सूत्र द्वारा ज्ञात की जाती है-

%η ( Ah ) = एम्पियर-घंटा निरावेशन / एम्पियर-घंटा आवेशन x100

2) वाट घंटा दक्षता ( Watt-hour Efficiency )

बैट्री की वाट-घंटा ( Wh ) दक्षता ज्ञात करने के लिए आवेशन तथा निरावेशन के समय होने वाली वोल्टता वृद्धि तथा वोल्टता पात का ध्यान रखा जाता है ।

वाट घंटा दक्षता निम्न सूत्र से ज्ञात की जा सकती है

%η ( Wh ) = वाट–घंटा निरावेशन / वाट-घंटा आवेशन × 100

यदि एम्पियर-घंटा दक्षता ज्ञात हो तो वाट-घंटा दक्षता निम्न सूत्र से ज्ञात की जा सकती है-

वाट घंटा दक्षता = एम्पियर-घटा दक्षता × मध्यमान निरावेशन वोल्टता / मध्यमान आवेशन वोल्टता

सैल की एम्पियर घंटा कैपेसिटी ( Ampere Hour Capacity of a Cell )

किसी सैकण्डरी सैल या बैट्री की कैपेसिटी एम्पियर घंटा ( Ampere Hour ) में व्यक्त की जाती है । सैल को डिस्चार्ज करते समय करन्ट की मात्रा और समय ( जितने समय तक डिस्चार्जिंग क्रिया होती है ) , का गुण कैपेसिटी होती है ।

100 एम्पियर घंटे की कैपेसिटी वाली बैट्री 10 एम्पियर की करन्ट 10 घंटे तक देगी या 5 एम्पियर की करन्ट 20 घंटे तक अथवा 2 एम्पियर की करन्ट 50 घण्टे तक देगी । बैट्री को सदैब कम करन्ट से ही डिस्चार्ज

करना चाहिए । यदि एक बैट्री 3 एम्पियर की करन्ट 40 घंटे तक देकर डिस्चार्ज हो जाती है तो उस बैट्री की कैपेसिटी 120 एम्पियर घंटा होगी ।

सैल की कैपेसिटी निम्न बिन्दुओं पर निर्भर करती है

  1. बैट्री की डिस्चार्जिंग रेट बढ़ने के साथ कैपेसिटी कम हो जाती है ।
  2. बैट्री की दशा ( Condition ) पर
  3. एक सैल में लगी प्लेटों की संख्या और साइज पर
  4. इलैक्ट्रोलाइट का घनत्व और मात्रा ।
  5. तापक्रम ।

One thought on “बैट्री की दक्षता क्या है? | बैट्री की दक्षता कैसे पता करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *