No ratings yet.
custom print service

बैट्रियों के दोष | कारण | निवारण

शुष्क सेल (Dry Cell) क्या है? इसके उपयोग

1) सैल का कम निर्गत क्षमता प्रदर्शित करना।

कारण ( Causes )

  1. लम्बी सेवा के कारण प्लेटें खराब हो गई हैं।
  2. सक्रिय पदार्थ प्लेटों से हट गया है।
  3. प्लेटों का सल्फेसन।
  4. विद्युत अपघट्य का दूषित ( Contaminated ) होना।
  5. बैट्री निम्न आवेशित रहती है।
  6. धारा क्षरण तथा उच्च स्वतः विसर्जन होता है।
  7. बैट्री को निम्न तापमान पर प्रयोग किया जा रहा है।

उपाय ( Remedies )

  1. प्लेटें बदलिए।
  2. यदि सक्रिय पदार्थ अधिक हट गया है तो प्लेट बदलिए। यदि सक्रिय पदार्थ बहुत कम हटा है तो 0.5 से 1.0 % हाइड्रोऑक्सीलेमिन सल्फेट को विद्युत अपघट्य में मिलाइए। विद्युत अपघट्य घनत्व को जांचिए, यदि बहुत अधिक हो तो कम कीजिए।
  3. बैट्री को आवेशित करें ताकि सल्फेटन दूर हो जाएं।
  4. विद्युत अपघट्य बदलिए तथा सैलों को आसुत जल से धोकर नया विद्युत अपघट्य भरिए।
  5. बैट्री को अधिक आवेशित कीजिए।
  6. सैल कक्षों को अच्छी प्रकार जांचें तथा उन्हें साफ करके सुखा दें।
  7. विद्युत अपघट्य का विशिष्ट घनत्व थोड़ा बढ़ाएं।

2) सैलों के पार्श्व में कोई वोल्टता नहीं होना

कारण ( Causes )

  1. लघुपथन
  2. उच्च धारा क्षरण
  3. सल्फेटन

उपाय ( Remedies )

  1. लघुपथन को दूर करें।
  2. सैलों को आसुत जल से धोएं व साफ करके सुखाएं।
  3. सैलों को असल्फेटित ( Desulfated ) आवेश दें।

3) आवेशन के समय विद्युत अपघट्य का तापमान बढ़ना

कारण ( Causes )

  1. अत्यधिक आवेशन धारा
  2. सैलों में लघुपथन
  3. उच्च सल्फेसन

उपाय ( Remedies )

  1. आवेशन बंद करें तथा आवेशन धारा कम करें।
  2. लघुपथन दूर करें।
  3. असल्फेटित आवेशन दें।

4) आवेशन के बाद विद्युत अपघट्य का विशिष्ट घनत्व कम होना तथा गैसिंग नहीं होना

कारण ( Cause ): सैलों में लघुपथन।

उपाय ( Remedy ) : सैलों को धोएं यदि आवश्यक हो तो प्लेटों या पृथक्कारियों ( Separators ) को बदलें।

5) विद्युत अपघट्य असामान्य ( Abnormal ) रंग का है, सैलों के नीचे अधिक तलछट का होना

कारण ( Cause )- प्लेटों से अधिक सक्रिय पदार्थ हट रहा है।

उपाय ( Remedy )- तलछट को धोकर हटाएं तथा बैट्री को सामान्य धारा से आवेशित तथा विसर्जित करें।

6) आवेशन के समय अधिक गैसिंग होना

कारण ( Causes )

  1. प्लेटों का सल्फेसन होना।
  2. अधिक आवेशन धारा।
  3. आवेशन बहुत कम तापमान पर हो रहा है।

उपाय ( Remedies )

  1. असल्फेसन आवेश दें।
  2. बैट्री को गर्म करें।

7) विसर्जन के समय अधिक गैसिंग होना C

कारण ( Cause )- विद्युत अपघट्य दूषित है।

उपाय ( Remedy )- विद्युत अपघट्य को बदलें।

8) प्लेटों का असामान्य रंग, प्लेटों पर सफेद धब्बे, प्लेटों के ऊपरी भाग पर सफेद धब्बे

कारण ( Causes )

  1. प्लेटों का सल्फेसन
  2. विद्युत अपघट्य का दूषित होना।
  3. विद्युत अपघट्य का स्तर नीचे होना।

उपाय ( Remedies )

  1. असल्फेसन आवेश दें।
  2. सैल को धोने के बाद विद्युत अपघट्य भरें।
  3. विद्युत अपघट्य के स्तर को सामान्य स्तर तक पूरा करें।

9) धनात्मक प्लेटों का खराब होना

कारण ( Causes )

  1. अधिक समय तक अधि – आवेशित ( Over Charge ) होना।
  2. विद्युत अपघट्य का दूषित होना।
  3. बैट्री से अत्यधिक समय तक सेवा लेना ( Excessive Length of Service )

उपाय ( Remedy ) : धनात्मक प्लेटों को समय – समय पर साफ करें तथा विद्युत अपघट्य को बदलें।

10) लकड़ी या एसबो बोर्ड ( Asbo – board ) के पृथक्कारियों का खराब / विनाश ( Destruction ) होना

कारण ( Cause )- बहुत समय तक बैट्री से सेवा लेना, बैट्री को बड़ा झटका लगना।

उपाय ( Remedy )– यदि धनात्मक प्लेटें अच्छी दशा में हों तो पृथक्कारियों को बदलकर नया विद्युत अपघट्य डालें।

11) बैट्री टर्मिनलों का खराब होना

कारण ( Cause )– विद्युत अपघट्य दूषित हो गया है तथा उसमें क्लोराइड या अम्ल की मात्रा अधिक हो गई तथा वह बाहर छलक कर टर्मिनलों को क्षतिग्रस्त कर रहा है।

उपाय ( Remedy )- टर्मिनलों को साफ करें तथा उन पर वैसलीन या ग्रीस लगाएं तथा विद्युत अपघट्य को बदलें।

2 thoughts on “बैट्रियों के दोष | कारण | निवारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *