1) सैल का कम निर्गत क्षमता प्रदर्शित करना।
कारण ( Causes )
- लम्बी सेवा के कारण प्लेटें खराब हो गई हैं।
- सक्रिय पदार्थ प्लेटों से हट गया है।
- प्लेटों का सल्फेसन।
- विद्युत अपघट्य का दूषित ( Contaminated ) होना।
- बैट्री निम्न आवेशित रहती है।
- धारा क्षरण तथा उच्च स्वतः विसर्जन होता है।
- बैट्री को निम्न तापमान पर प्रयोग किया जा रहा है।
उपाय ( Remedies )
- प्लेटें बदलिए।
- यदि सक्रिय पदार्थ अधिक हट गया है तो प्लेट बदलिए। यदि सक्रिय पदार्थ बहुत कम हटा है तो 0.5 से 1.0 % हाइड्रोऑक्सीलेमिन सल्फेट को विद्युत अपघट्य में मिलाइए। विद्युत अपघट्य घनत्व को जांचिए, यदि बहुत अधिक हो तो कम कीजिए।
- बैट्री को आवेशित करें ताकि सल्फेटन दूर हो जाएं।
- विद्युत अपघट्य बदलिए तथा सैलों को आसुत जल से धोकर नया विद्युत अपघट्य भरिए।
- बैट्री को अधिक आवेशित कीजिए।
- सैल कक्षों को अच्छी प्रकार जांचें तथा उन्हें साफ करके सुखा दें।
- विद्युत अपघट्य का विशिष्ट घनत्व थोड़ा बढ़ाएं।
2) सैलों के पार्श्व में कोई वोल्टता नहीं होना
कारण ( Causes )
- लघुपथन
- उच्च धारा क्षरण
- सल्फेटन
उपाय ( Remedies )
- लघुपथन को दूर करें।
- सैलों को आसुत जल से धोएं व साफ करके सुखाएं।
- सैलों को असल्फेटित ( Desulfated ) आवेश दें।
3) आवेशन के समय विद्युत अपघट्य का तापमान बढ़ना
कारण ( Causes )
- अत्यधिक आवेशन धारा
- सैलों में लघुपथन
- उच्च सल्फेसन
उपाय ( Remedies )
- आवेशन बंद करें तथा आवेशन धारा कम करें।
- लघुपथन दूर करें।
- असल्फेटित आवेशन दें।
4) आवेशन के बाद विद्युत अपघट्य का विशिष्ट घनत्व कम होना तथा गैसिंग नहीं होना
कारण ( Cause ): सैलों में लघुपथन।
उपाय ( Remedy ) : सैलों को धोएं यदि आवश्यक हो तो प्लेटों या पृथक्कारियों ( Separators ) को बदलें।
5) विद्युत अपघट्य असामान्य ( Abnormal ) रंग का है, सैलों के नीचे अधिक तलछट का होना
कारण ( Cause )- प्लेटों से अधिक सक्रिय पदार्थ हट रहा है।
उपाय ( Remedy )- तलछट को धोकर हटाएं तथा बैट्री को सामान्य धारा से आवेशित तथा विसर्जित करें।
6) आवेशन के समय अधिक गैसिंग होना
कारण ( Causes )
- प्लेटों का सल्फेसन होना।
- अधिक आवेशन धारा।
- आवेशन बहुत कम तापमान पर हो रहा है।
उपाय ( Remedies )
- असल्फेसन आवेश दें।
- बैट्री को गर्म करें।
7) विसर्जन के समय अधिक गैसिंग होना C
कारण ( Cause )- विद्युत अपघट्य दूषित है।
उपाय ( Remedy )- विद्युत अपघट्य को बदलें।
8) प्लेटों का असामान्य रंग, प्लेटों पर सफेद धब्बे, प्लेटों के ऊपरी भाग पर सफेद धब्बे
कारण ( Causes )
- प्लेटों का सल्फेसन
- विद्युत अपघट्य का दूषित होना।
- विद्युत अपघट्य का स्तर नीचे होना।
उपाय ( Remedies )
- असल्फेसन आवेश दें।
- सैल को धोने के बाद विद्युत अपघट्य भरें।
- विद्युत अपघट्य के स्तर को सामान्य स्तर तक पूरा करें।
9) धनात्मक प्लेटों का खराब होना
कारण ( Causes )
- अधिक समय तक अधि – आवेशित ( Over Charge ) होना।
- विद्युत अपघट्य का दूषित होना।
- बैट्री से अत्यधिक समय तक सेवा लेना ( Excessive Length of Service )
उपाय ( Remedy ) : धनात्मक प्लेटों को समय – समय पर साफ करें तथा विद्युत अपघट्य को बदलें।
10) लकड़ी या एसबो बोर्ड ( Asbo – board ) के पृथक्कारियों का खराब / विनाश ( Destruction ) होना
कारण ( Cause )- बहुत समय तक बैट्री से सेवा लेना, बैट्री को बड़ा झटका लगना।
उपाय ( Remedy )– यदि धनात्मक प्लेटें अच्छी दशा में हों तो पृथक्कारियों को बदलकर नया विद्युत अपघट्य डालें।
11) बैट्री टर्मिनलों का खराब होना
कारण ( Cause )– विद्युत अपघट्य दूषित हो गया है तथा उसमें क्लोराइड या अम्ल की मात्रा अधिक हो गई तथा वह बाहर छलक कर टर्मिनलों को क्षतिग्रस्त कर रहा है।
उपाय ( Remedy )- टर्मिनलों को साफ करें तथा उन पर वैसलीन या ग्रीस लगाएं तथा विद्युत अपघट्य को बदलें।
2 thoughts on “बैट्रियों के दोष | कारण | निवारण”